मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के पास बने सरकारी गेस्ट हाउस के करीब एक चाय बेचने वालेे व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बीएमसी ने पूरे इलाके के लोगों को इस बारे में आगाह करने के लिए एक पोस्टर लगा दिया है। साथ ही पूरे इलाके को कॉन्टेनमेंट जोन (सुरक्षा घेरा) घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि ये कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास मातोश्री के पास चाय बेचता था। उसके कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया था और उसके परिवार को भी को भी जांच के लिये भेजा गया है, साथ ही मातोश्री की सुरक्षा में मौजूद करीब 150 से अधिक पुलिसकर्मियों और एसआरपीएफ जवानों को भी एहतियातन क्वारंटाइन में भेज जा चुका है।
कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र की स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है, मातोश्री के बाहर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पुष्टि हो जाने के बाद बीएमसी ने मातोश्री समेत वहां का पूरा इलाका सील कर दिया है। यहां के दो निजी अस्पतालों में 39 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद उन्हें भी सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद अस्पताल के 270 लोगों के नमूने भी जांच के लिये भेजे गये थे, जिन लोगों को नेगेटिव पाया जाएगा उनके रहने के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी और अस्पताल के कार्यो का संचालन पहले की तरह जारी रहेगा।सोमवार को महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 868 तक पहुंच गयी थी, मुंबई में एक दिन में 52 नये कोरोना संक्रमित और महाराष्ट्र में 120 नये मामले सामने आये हैं।
बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार मातोश्री के पास कोरोना पॉजिटिव मामला पाये जाने के बाद एहतियातन ‘मातोश्री’ को सील कर दिया गया है, इस इलाके को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए पूरे इलाके को सैनीटाइज किया गया है। इसके अलावा सोमवार को मुंबई सेंट्रल के वॉकहार्ट और जसलोक अस्पताल को भी सील कर दिया गया था। वॉकहार्ट अस्पताल में 26 नर्स और 3 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव बताये गये हैं और जसलोग अस्पताल में 6 नर्स और 10 स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।